Google Project Navlekha

गूगल का प्रोजेक्ट नवलेखा खासतौर पर क्षेत्रीय भाषा में कंटेंट लिखने वाले पब्लिशर्स की मदद करेगा ताकि वह अपने कंटेंट को ऑनलाइन पब्लिश कर सकें। गूगल के प्रोजेक्ट Navlekha के तहत आसान एप्लीकेशन प्रोसेस की मदद से वेबपेज बना सकेंगे। Google वेबसाइट को सेटअप करने के लिए विशेषज्ञ सहायता प्रदान करेगा। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। कंपनी ने कहा कि हम आपकी सहायता करेंगे ताकि आप अपने कंटेंट को ऑनलाइन ला सकें। गूगल ने कहा कि हम पब्लिकेशन टूल और डोमेन (नाम) के लिए पहले तीन वर्षों के लिए शुल्क नहीं लेंगे।


Navlekha का मतलब है 'लिखने का एक नया तरीका'। वहीं कंपनी ने ट्वीट में कहा कि अंग्रेजी की तुलना में भारतीय भाषा में कंटेंट केवल 1 प्रतिशत है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि क्षेत्रीय भाषा के पब्लिशर को इंटरनेट पर कंटेंट ले जाने के लिए काफी मुश्किल प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। 


कंपनी का उद्देश्य 


गूगल के नए प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का यही उद्देश्य है कि वह ऑफलाइन पब्लिशर्स को इतना समर्थ बनाए कि वह अपने कंटेंट को ऑनलाइन लेकर आ सकें। गूगल का प्रोजेक्ट नवलेखा पब्लिशर्स को सुंदर वेबपेज, ब्रांड डोमेन पर अनलिमिटेड फ्री होस्टिंग और AdSense सपोर्ट मिलेगा।


Popular posts
शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों की नहीं हो सकी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
Monsoon 2020: इस साल सामान्य से ज्यादा रहेगा मानसून झमाझम होगी बारिश, 31 मई को दे सकता केरल में दस्तक
अजमेर : जिला प्रभारी सचिव सोमवार को लेंगे समीक्षा बैठक
कोरोना को दूर रखने के लिए सचिन ने फैंस से की अपील, शेयर किया ये VIDEO
सिंगापुर, एएनआई। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने कहा कि अगले एक महीने तक Lockdown रहेगा। यानी 7 अप्रैल से सिंगापुर के ज्यादातर मार्केट प्लेस बंद रहेंगे। इसके एक दिन बाद से सभी स्कूलों में होम बेस्ड एजुकेशन शुरू होगा। सिंगापुर की सरकार कोरनावायरस के सर्कल को तोड़ना चाहती है। सिंगापुर में अगले एक महीने के लिए मुख्य इकोनॉमिक सेक्टर और जरूरी सुविधाओं जैसे ग्रॉसरी शॉप, सुपरमार्केट्स, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, क्लीनिक और अस्पतालों को छोड़कर सब बंद रहेगा। इसके अलावा सभी दूसरे ऑफिस बंद रहेंगे।