चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण में 6 हजार 71 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 10 हजार 161 गर्भवती महिलाओं तथा 42 हजार 704 बच्चों को टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया अभियान के तहत् दुर्गम स्थलों वाली गांव-ढाणियों, सघन कच्ची बस्तियों में टीकों से छूट रहे व वंचित बच्चों तथा गर्भवति महिलाओं की सूची तैयार कर ली गयी है एवं तैयार क्षेत्रवार माइक्रो प्लान के अनुसार टीके लगाये जायेंगे। अभियान में महिला बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र इत्यादि संस्थानों का सहयोग लिया जायेगा।
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
• SHAIKHZADA ZULFIKAR CHISTI