जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दो दिवस में सीएमओ से प्राप्त पत्रों एवं राजस्थान सम्पर्क दर्ज प्रकरणों का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री आगामी 5 दिसम्बर को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 5 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं एवं प्रगति देखेंगे। वहीं व्यक्तिशः जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण की प्रगति व जिले से संबंधित चयनित पांच परिवादों की समीक्षा करेंगे। वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल 181 पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की प्रगति एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जिले से संबंधित चयनित पांच परिवादों की समीक्षा भी करेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति भी देखेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल तैयारी करने के सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।