ठंड के प्रकोप के कारण 11 जनवरी तक स्कुलो में रहेगा अवकाश January 9, 2020 • Kavita Parashar जिले में सर्दी के प्रकोप एवं शीतलहर को देखते हुए 9 जनवरी से आगामी 11 जनवरी तक जिले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का विद्यालय समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा। शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिए समस्त विद्यालयों को इस संबंध में पाबंद करेंगे।
ठंड के प्रकोप के कारण 11 जनवरी तक स्कुलो में रहेगा अवकाश

 


जिले में सर्दी के प्रकोप एवं शीतलहर को देखते हुए 9 जनवरी से आगामी 11 जनवरी तक जिले के समस्त राजकीयनिजी एवं सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है।


   जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का विद्यालय समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा। शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिए समस्त विद्यालयों को इस संबंध में पाबंद करेंगे।



Popular posts
शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों की नहीं हो सकी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
Monsoon 2020: इस साल सामान्य से ज्यादा रहेगा मानसून झमाझम होगी बारिश, 31 मई को दे सकता केरल में दस्तक
अजमेर : जिला प्रभारी सचिव सोमवार को लेंगे समीक्षा बैठक
कोरोना को दूर रखने के लिए सचिन ने फैंस से की अपील, शेयर किया ये VIDEO
सिंगापुर, एएनआई। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने कहा कि अगले एक महीने तक Lockdown रहेगा। यानी 7 अप्रैल से सिंगापुर के ज्यादातर मार्केट प्लेस बंद रहेंगे। इसके एक दिन बाद से सभी स्कूलों में होम बेस्ड एजुकेशन शुरू होगा। सिंगापुर की सरकार कोरनावायरस के सर्कल को तोड़ना चाहती है। सिंगापुर में अगले एक महीने के लिए मुख्य इकोनॉमिक सेक्टर और जरूरी सुविधाओं जैसे ग्रॉसरी शॉप, सुपरमार्केट्स, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, क्लीनिक और अस्पतालों को छोड़कर सब बंद रहेगा। इसके अलावा सभी दूसरे ऑफिस बंद रहेंगे।