Coronavirus Outbreak: सिंगापुर में 7 अप्रैल से एक महीने के लिए लॉकडाउन

सिंगापुर, एएनआई।  सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने  कहा कि अगले एक महीने तक Lockdown रहेगा। यानी 7 अप्रैल से सिंगापुर के ज्यादातर मार्केट प्लेस बंद रहेंगे। इसके एक दिन बाद से सभी स्कूलों में होम बेस्ड एजुकेशन शुरू होगा। सिंगापुर की सरकार कोरनावायरस के सर्कल को तोड़ना चाहती है।


सिंगापुर में अगले एक महीने के लिए मुख्य इकोनॉमिक सेक्टर और जरूरी सुविधाओं जैसे ग्रॉसरी शॉप, सुपरमार्केट्स, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, क्लीनिक और अस्पतालों को छोड़कर सब बंद रहेगा। इसके अलावा सभी दूसरे ऑफिस बंद रहेंगे।