ऐसे में पीएम मोदी ने शुक्रवार यानी 3 अप्रेल को भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने ऐलान किया कि रविवार यानि 5 अप्रेल, 2020 को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए सभी लोग अपने घर की लाइटें बंद कर दें और दीया जलाएं। मोदी की इस घोषणा के बाद से ही कई सारे लोगों ने उनकी इस बात पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी मोदी के इस भाषण से खुश नहीं बल्कि निराश नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टॉर्च जलाने वाले भाषण से निराश हुए कमल हासन
• SHAIKHZADA ZULFIKAR CHISTI